बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। दहेज की मांग पूरी नही होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपित पति, सास व ननद और नन्दोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कस्बा के मोहल्ला अंसारी निवासी रुकसाना ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरी शादी समीर पुत्र मेहंदी हसन उर्फ छुटटन निवासी वारसी कालोनी राजपुरा हल्द्वानी जिला नैनीताल के साथ हुई थी। निकाह मे परिजनों ने हैसियत के मुताविक दान दहेज दिया था लेकिन ससुराल के लोग दान दहेज से संतुष्ट नही थे। शादी के कुछ समय बाद से ही दहेज को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। दहेज मे एक कार व दो लाख रूपये की और मांग करने लगे। जब मैंने मना किया तो उन्होंने मुझे मारपीट कर पहने हुए कपड़ो में घर से निकाल दिया। और कहा कि जब तक कार व दो लाख रूपये का इन्तजाम हो जाये। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पति समीर, ससुर छुटटन उर्फ मेहंदी हसन, सास महरून, देवर इमरान, ननद अन्जुम व हिना, नन्दोई लईक व युनूस के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव