फरीदपुर, बरेली। थाना फरीदपुर क्षेत्र में दहेज मे दो लाख और बुलेट मोटरसाइकिल की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने महिला को यातनाएं देकर घर से निकाल दिया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास, नंदोई व ननंद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि थाना फरीदपुर क्षेत्र के मोहल्ला परा के रामपाल ने अपनी पुत्री संध्या का विवाह 24 मार्च 2019 को शाहजहांपुर के मोहल्ला भारद्वाज के फूलमती वाली गली के गणेश कनौजिया से किया था। आरोप है शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने दहेज में बाइक और दो लाख नगद की मांग शुरू कर दी। संध्या ने अपने मायके आकर परिवार वालों को ससुराल वालों के करतूत की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने रिश्तेदारों के बीच आर्थिक तंगी का हवाला देकर समझौता करके दहेज देने से असमर्थता जता दी। आरोप है इसके बाद ससुराल वालों ने यातनाएं देनी शुरू कर दी। 27 अप्रैल को ससुराल वालों ने मारपीट के संध्या को घर से निकाल दिया। कई बार समझौता होने के बाद भी उन्होंने संध्या को अपने साथ रखने से इंकार कर दिया। संध्या की तहरीर पर पुलिस ने पति गणेश, सास जमुना देवी, ननद हेमा, नंदोई राजू, रंजीत के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है।।
बरेली से कपिल यादव