बरेली। जनपद के थाना कैंट क्षेत्र निवासी युवक ने दहेज मे मिले पांच लाख रुपये और जेवर बेचकर ड्रग्स खरीद ली। पत्नी ने इसका विरोध किया तो तीन तलाक देकर उसे तीन माह की बेटी के साथ मायके छोड़ आया। अब पत्नी ने पति व ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। थाना इज्जतनगर के गांव कलारी निवासी रोशन ने बताया कि उसका निकाह 15 जनवरी 2023 को ठिरिया निजावत खां निवासी हफीज खां के साथ हुआ था। शादी के बाद हफीज खां, जमील खां और शफीक ने उसकी मर्जी के बिना दहेज के कुछ जेवर पांच लाख रुपये में बेच दिया। विवाहिता ने बताया कि ड्रग माफिया कादिर खां के घर से पति दो पैकेट पाउडर खरीदकर घर ले आया। पत्नी ने शक होने पर पूछा तो हफीज खां व शफीक खां ने बताया कि तुम नही जानती। हम कादिर खां से ड्रग्स खरीदकर लाए है। अब इसी का कारोबार करेंगे। यह सुनकर रोशन ने विरोध जताया और अपने मायके वालों को सूचना दे दी। विरोध करने पर पति व ससुराल वालों ने उसे पीटा और तीन माह की बेटी के साथ कमरे मे बंद कर दिया। कई दिनों तक भूखा-प्यासा रखकर उसे प्रताड़ित करते रहे। 28 अप्रैल को पति रोशन को उसके मायके ले गया। वहां दरवाजे पर ही तीन तलाक बोलकर चला गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव