दहेज की मांग न पूरी होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, पति समेत पांच पर मुकदमा

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। दहेज की मांग पूरी नही होने पर ससुरालीजन ने विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। मायके पहुंची पीड़िता ने थाने मे तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति, ससुर, दो जेठ और जेठानी के विरुद्ध प्राथमिकी हुई। थाना क्षेत्र के मोहल्ला लोधीनगर निवासी दुर्गा प्रसाद मौर्य ने पुत्री गीता मौर्य की शादी 29 नवंबर 2020 को बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र जगतपुर निवासी गजराज के पुत्र जीतू उर्फ जितेंद्र के साथ की थी। सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था। दहेज से ससुराल वाले संतुष्ट नही थे। आरोप है कि शादी के चंद दिनों बाद दुकान खोलने को दो लाख रुपये की नगद मांग करने लगे। ससुराल वालों से कहा कि उसके पिता की स्थिति और पैसा देने की नही है। उसके बाद गीता को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। इसी बीच गर्भवती हो गई। पति व उसके परिवारजनों ने जबरन गर्भपात करा दिया। एक नवंबर 2023 को गीता के साथ बुरी तरह से मारपीट कर घर से निकाल दिया। जिसके बाद गीता के पिता ने समझौता के लिए प्रयास किया लेकिन वे दहेज की मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद 16 नवंबर 23 को पति जीतू उर्फ जितेंद्र, उसके पिता गजराज, जेठ सतेंद्र, विक्की, जेठानी माला घर आये। सभी ससुरालीजन ने कहा कि तलाक कर लो वरना मुकदमे मे फंसा देंगे और गालियां देते हुए चले गए। पीड़ित अपने पिता के साथ थाना पुलिस के पास पहुंच कार्रवाई की मांग की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पति, ससुर, दो जेठ और जेठानी पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *