बरेली। गुरुवार को थाना प्रेम नगर क्षेत्र में चिकन बिरयानी की दुकान को लेकर हुए बवाल मे भाजपा नेता व दवा व्यापारी अंकित भाटिया गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसको लेकर दवा कारोबारियों में आक्रोश है। शुक्रवार को बरेली रिटेल कैमिस्ट वेलफेयर सोसाइटी (यूपी) के पदाधिकारियों ने एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। मांग पत्र मे बताया कि राम जानकी मंदिर के पास अंकित भाटिया की हर मिलाप मेडिकल स्टोर से एक दुकान है। वह गुरुवार को अपनी दुकान में बैठे थे कि तभी वहां पर करीब 15-20 दंगाइयों ने प्रतिबंधित हथियारों से उन पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे अंकित भाटिया को गंभीर चोटें आई है। अंकित भाटिया गंगाशील अस्पताल में भर्ती है। बही एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताय कि इस क्षेत्र मे मांस बेचने वाली दुकानों को लेकर कुछ लोगों को आपत्ति थी। सावन से पहले मीट की दुकानों को हटाने को लेकर विवाद हुआ। अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम की टीम पहुंची तो हंगामा हुआ। गुस्साए लोगों ने निगम की टीम पर हमला कर दिया। हमले में भाजपा नेता अंकित शुक्ला भी घायल हो गए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव
