बिजनौर/शेरकोट -अखिल भारतीय अंबेडकर महासभा रजि का यह आंदोलन SC ST पिछड़े समाज के मान सम्मान स्वाभिमान गौरव तथा उनके अधिकारों की प्राप्ति का है जो होते हुए भी लापता जैसे हैं ये आंदोलन उन भाई-बहन बुजुर्गों का है जिनके मान सम्मान में रोजाना छोटी-छोटी व्यवस्थाओं वह जाति धर्म वर्ग संस्कार एवं परंपराओं के नाम पर कुचला जाता है भगवान बुद्ध ने कहा है कि दुख है तो उसका कारण है कारण है तो उसका निवारण है निवारण है तो दुख का अंत है अब समय आ गया है दुखों के अंत वह कारणों के निवारण का जिसे केवल समाज के नाम पर राजनीति करनी है यह स्वयं संगठन चलाना है तो चलाता रहे दुख दुख गिन बता रहे लेकिन जिन भाई की गैरत मरी नही उन से मेरी हाथ जोड़ कर विनती है कि इस भागेदारी व् हिस्सेदारी के आंदोलन का हिस्सा बने और पुरे भारत में चल रही भूख हड़ताल बैठ कर अपना योग दान से आंदोलन सफल बनाने में हमारी मदद करें नगर के महोल्ला सामना सराय शेरकोट में चल रही भूख हड़ताल पर बेठे दलित संदीप कुमार छोटेलाल दुकानदार पदम सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय अंबेडकर महासभा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर है यह भूख हड़ताल संविधान से प्राप्त सभी अधिकारों की रक्षा हेतु चलाई जा रही है समाज के लोगो के सामने अखिल भारतीय अम्बेडकर महा सभा के जिला अघ्यक्ष अमित कुमार रवि जी ने दी इस अवसर पर आंदोलन में सहयोग कर रहे चौधरी मुखराम सिंह हरदयाल होरी थम्मन सिंह राम रतन सिंह नवीन कुमार मनोज कुमार लोकेंद्र सिंह मास्टर रामकुमार शीशराम महिंदर सतीश राजा राधेश्याम रामकुमार भोलू रिंकू रणधीर सिंह नितिन आकाश आदि का विशेष सहयोग रहा
– रिपोर्ट, डी के शर्मा विकार अंजु
दलित समाज का धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी:भीख नहीं भागीदारी चाहिए
