पिण्डरा/वाराणसी-फूलपुर पुलिस ने देर शाम दलित विवाहिता की तहरीर छेड़खानी व मारपीट का मुकदमा दर्ज किया। वही आरोपित फरार बताया जाता है।
बताया जाता है कि फूलपुर थाना क्षेत्र के पुरा रघुनाथपुर निवासी लालचंद्र कनौजिया की पत्नी रेखा के साथ दो दिन पूर्व गाँव के दबंग ब्यक्ति द्वारा अश्लील हक़त करने व विरोध करने पर उसके साथ उसके परिवार के लोगो ने उसे मारपीट दिया था।पुलिस ने जांचोपरांत मामला सही मिलने पर मंगलवार को देर शाम आरोपित संतोष दुबे और उसकी पत्नी चन्द्रकला के ऊपर 323,504,452,354,A 10 3(1)घ के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस आरोपियों के घर दबिश भी दी लेकिन सफलता नही मिली।
रिपोर्टर-महेश पाण्डेय वाराणसी