दलित महासम्मेल की तैयारी के सम्बन्ध में भाजपा कार्यालय पर की गई बैठक

प्रयागराज। गंगापार भाजपा कार्यालय में 30 अक्टूबर को सोरांव के मेवालाल इंटर कालेज मैदान पर अयोजित दलित महासम्मेलन जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे कार्यक्रम की तैयारी के सम्बन्ध में भाजपा गंगापार के कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गंगापार कविता पटेल ने की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा दलित बस्तियों में सम्पर्क कर लोगो को मुख्य्मंत्री के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी जाय जिससे बड़ी संख्या में दलित समाज के लोग उस कार्यक्रम में शामिल हों और मुख्यमंत्री के विचारों को सुने। सम्बोधित करने वालों में मुख्य रूप से
कविता पटेल जिला जिला अध्यक्ष भाजपा गंगापार, निर्मला पासवान विधान परिषद सदस्य, सुरेन्द्र चौधरी विधान परिषद सदस्य, गुरु प्रसाद मौर्य विधायक फाफामऊ,प्रभाशंकर पाण्डेय पूर्व विधायक दीपक पटेल पूर्व विधायक, अमर नाथ यादव, चेयरमैन,पूर्व जिलाध्यक्ष अमर नाथ तिवारी व अश्विनी कुमार द्विवेदी शमिल रहे। इस अवसर पर लक्ष्मी कांत उपाध्याय,अनिरुद्ध पटेल,नवीन पटेल,तुलसी राम सरोज, जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा अशीष भारतीय, विष्णु देव प्रसाद, आरती अग्रवाल, ब्रिजेश त्रिपाठी, निमिष खत्री,उमेश तिवारी, अंकित पासी, राहुल चौधरी,गुड्डू राजा, अंकित मिश्रा आदि मौजूद रहे। संचालन मनोज निषाद ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *