मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव हल्दी कलां के दलितों ने आपूर्ति निरीक्षक पर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर धक्का देकर ऑफिस से निकालने का आरोप लगाया है। इन ग्रामीणों ने मामले की शिकायत डीएम से की है। हल्दी कलां निवासी राजेंद्र प्रसाद बाल्मीकि, विजयपाल सागर, ब्रहमपाल आदि ग्रामीणों ने आपूर्ति निरीक्षक पर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर धक्का देकर आफिस से निकालने का आरोप लगाकर मामले की शिकायत डीएम से की है। ग्रामीणों ने शिकायत में कहा है वह राशन कार्ड बनवाने एवं अंत्योदय कार्ड में यूनिट बढ़वाने को आपूर्ति कार्यालय गए थे। आपूर्ति निरीक्षक ललित श्रीवास्तव ने बताया कि मुझे आज ही इसकी जानकारी हुई है। ग्रामीण जिस दिन का मामला बता रहे है। उस दिन मैं पूरे दिन फील्ड मे था। आफिस मे नहीं था। दबाव बनाने को झूठे आरोप लगाए है।।
बरेली से कपिल यादव