दलालों का अड्डा बन गया है मझौलिया थाना:सासंद

बिहार/मझौलिया-सांसद ने कहा कि मझौलिया थाना दलालों का अड्डा बन गया है। अपराधी प्रवृति के लोग के साथ थानाप्रभारी का अच्छा सांठ-गांठ बैठ गया है। सुबह शाम अपराधियों का उठना बैठना भी थाना पर हो रहा है। जिससे क्षेत्र में विगत 3 महीनें से अपराध चरम पर है। चोरी, डकैती, रंगदारी, हत्या की घटना आय दिन सुनने में आ रही है। शराबों की तस्करी, जमीनों पर कब्जा भी जोरों पर है। आज जो गोली चली उसको भी थानाप्रभारी ने ही चलवाया है। ताकि व्यवसायियों के बीच दहशत कायम कर पैसा कमाया जा सके।
की जायेगी मझौलिया थानाध्यक्ष की लाइन हाजरी:
वही आक्रोशितों को समझाते हुए सांसद संजय जयसवाल ने भरोसा दिया की अगर तीन दिनों के अंदर अपराधी पकड़े नही जाते हैं, तो मझौलिया थाना प्रभारी को लाईन हाजिर होना पड़ेगा।

पुलिस के गाल पर है तमाचा:
वही चनपाटिया विधायक प्रकाश राय ने इस घटना पर आक्रोश जताया और कहा कि थाना के सामने गोली चलना पुलिस के गाल पे तमाचा हैं।

आपको बता दें कि मझौलिया थाना के सामने भगवती ट्रेडर्स के मालिक रविन्द्र कुशवाहा से जून 2018 को फोन कर 25 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. जिसके बाद पीड़िता ने थाने में आवेदन दिया. लेकिन थाना प्रभारी की लापरवाही की वजह से कोई कार्रवाई नही की गयी. नतीजतन आज सुबह लगभग 9 बजकर 8 मिनट 40 सेकेंड पर आज्ञात अपराधियों ने दुकानदार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगने से दुकान का मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए MJK अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *