बिहार/सिवान- जिले के दरौली प्रखंड परिसर स्तरीय खुले मे शौच मुक्त की घोषणा को लेकर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी रंजीता को नही पहुचने पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार को दरौली प्ररवण्ड की घोषणा की । जिसमेंं प्रखंड मुख्यालय के दरौली , कशीला पचवेनिया, भिटौली, कृष्णपाली, सहित सभी मुखिया , वार्ड व बीडीसी को सरकार की योजना खुले मे शौच मुक्ति अभीयान मे योगदान दिया । कार्यक्रम की शुरुआत जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार , प्रखंड प्रमुख रूपा देवी, बीडीओ लाल बाबू पासवान, सीओ आनंद कुमार गुप्ता, उप प्रमुख उमेश यादव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मंच के संचालक प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी विक्रमा मांझी ने संचालन किया । समारोहको संंबोधित करतेे हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुुनील कुमार ने कहा कि दरौली प्रखंड को ओडीएफ बनाने में जनप्रतिनिधि , ग्रामिण एंव पदाधिकारियों की सराहानीय योगदान किया है । प्रखंड कृषी पदाधिकारी विक्रमा मांझी, प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी सैफुल्लाह अंसारी, शिक्षा पदाधिकारी आपूर्ति पदाधिकारी प्रखंड सह अंचल के सभी कर्मी मुखिया लाल बहादुर भगत, संजय प्रजापति, किरण देवी, मालिक दुवे सहित सभी जनप्रतिनिधि सहित काफी संख्या मे पुरुष व महिला शामिल थे।।
रिपोर्ट: आदित्य कुमार सिंह। सिवान