बरेली। थाना शेरगढ़ प्रभारी पर एक युवक ने कमरे में बंद कर पिटाई करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि पूर्व प्रधान की शह पर पुलिस उसे और उसके भतीजे को पकड़ कर ले गई। इसके बाद बेरहमी से पीटा। थाना प्रभारी ने उसे थप्पड़ भी मारे। जिससे सुनाई देना भी बंद हो गया है। पीड़ित ने मंगलवार को गांव गहलुइया निवासी गजराज सिंह कई लोगों के साथ एसएसपी दफ्तर पहुंच कर मामले की शिकायत की। मामले में जांच के निर्देश दिए गए है। पीड़ित ने बताया कि पूर्व प्रधान को हराकर उनका भतीजा हरेंद्र कुमार इस बार प्रधान बन गया था। तभी से पूर्व प्रधान उन लोगों से रंजिश मानता था। उन्हें और उनके रिश्ते के भतीजे मंगली को पूर्व प्रधान के साथ आए एसओ शेरगढ़ 24 मई को पकड़कर ले गए। थाने में उन्हें कमरे में बंद कर डंडों से बुरी तरह पीटा गया। पीड़ित के मुताबिक थाना प्रभारी कह रहे थे कि तुझे हवाई जहाज बना देंगे। मंगली ने शरीर पर चोट के निशान दिखाए। बताया कि दाहिने कान पर इतनी तेज थप्पड़ मारा कि सुनाई देना बंद हो गया है। उन्होंने आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप से सिफारिश कराई तो पुलिस ने उन दोनों का चालान कर दिया गया। पुलिस और निजी तौर पर कराए गए मेडिकल परीक्षण की रिपोर्ट भी उनके पास थी। मामले में जांच के निर्देश दिए गए है। उधर, शेरगढ़ एसओ ने मारपीट के आरोपों से इनकार किया है।।
बरेली से कपिल यादव