Breaking News

दबंग मछली ठीकेदार व उसके साथियों ने मिलकर किसानों को बुरी तरह पीटा

मिर्जापुर-मामला अहरौरा थाना क्षेत्र के जरगो बांध का है।तीन किसान पप्पू चौहान पुत्र रामलाल, जयहिंद पुत्र मन्नार, सर्वेश पुत्र प्रहलाद निवासी रामपुर धबही सगहा के ये किसान रात्रि को अपने खेत मे खरबूजा तोड़ने गए थे। कि दबंग ठीकेदार किसानों से खुन्नस खाये था तो अपने साथियों के साथ बंदूक की नोक पर बंदी बना कर बर्फ पर लिटा तीनो किसानों को और मजदूरों को बुरी तरह पीटा ।जिस पर किसानों के परिजनों ने अपने जान माल की रक्षा के लिए इस मामले को लेकर किसानों के परिजनों ने दर्जनों की संख्या में अहरौरा थाने पहुच गए और एस एच् ओ वैभव सिंह से न्याय और अपने अपनी जान माल व आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही करने का गुहार लगाया और वही अहरौरा थाने की पुलिस द्वारा आरोपियो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दबंग मछली ठीकेदार व उसके साथियों की खोजबीन में जुट गई है।
-मिर्जापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *