शाहजहांपुर – शाहजहांपुर में इस समय अराजकता का ऐसा माहौल बनता जा रहा है। कि अब आम जनता की तो आप बात ही छोड़ दीजिए अब तो ग्राम प्रधान भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं। ताजा मामला जनपद शाहजहाँपुर के थाना खुटार क्षेत्र के गांव रौतापुर कलां का है। जहाँ एक प्रधान पति के द्वारा ग्राम पंचायत की भूमि को चिन्हित कर भूमाफियाओं से प्रशासन द्वारा खाली कराया गया था जिसकी खुंदस की बजह से अब भूमाफियाओं ने ग्राम प्रधान पति को फर्जी मुकदमों में फंसाने व जान से मार देनें की साजिश रच रहे हैं। और लगातार जान से मार देनें की धमकियों मिल रही हैं। जिसकी बजह से आज ग्राम प्रधान पति ने अपनें परिवार के साथ पलायन करने का मन बना लिया कि तभी खुटार नगर पंचायत चेयरमैन अनुपम शुक्ला अपनें अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंच गए जिन्होंने उन्हें गाँव न छोड़नें की सलाह दी और उनसे आग्रह किया जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया जहाँ उक्त दबंग माफियाओं के ख़िलाफ़ कानूनी कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
खुटार ब्लॉक में भू माफियाओं के डर से गांव छोड़कर जा रही ग्राम प्रधान रेनू तिवारी व उनके पति मुनीश तिवारी को मनाने उनके घर प्रधान संघ के राष्ट्रीय सचिव विपिन मिश्र, खुटार नगर पंचायत चेयरमैन अनुपम शुक्ला, प्रधान संघ अध्यक्ष अधीर शुक्ला, प्रधान पति राम प्रकाश मिश्र पुजारी, बृजेश मिश्र, अनुभव शुक्ला आदि तमाम लोग पहुंच गए और पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर पीडित प्रधान को न्याय दिलाने की बात कही गई है। वहीं इस संदर्भ में जब एसपी एस आनंद से सवाल किया गया तो उन्होंने मामले की जांच कराकर न्याय उचित कार्यवाही करनें का आश्वासन दिया है।
अंकित शर्मा
शाहजहांपुर