छपरा /बिहार- जिले के सोनपुर प्रखन्ड अंतर्गत गोपालपुर पंचायत के गागलगाछी महादलित टोला में गाँव के दबंगो ने बिजली के पोल तार को लोडर से गिराकर बिजली बाधित कर दिया।उस बस्ती के लोगों ने इसकी गुहार जिला पदाधिकारी सारण को आवेदन देकर बिजली बहाल कराने के लिए विनती किया है ।साथ ही सोनपुर बिजली विभाग के एसडीओ अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर और थानाध्यक्ष नयागाँव में भी आवेदन दिया गया है ।सभी आवेदन मे उक्त दबंग व्यक्तियो के नाम भी दिया गया है ।जिससे उमेश प्रसाद सिंह पिता स्व रामजन्म सिंह अजीत सिंह पिता उमेश सिंह आन्नद कुमार सिंह सुन्नद कुमार सिंह सभी ग्राम गोपालपुर थाना नयागांव जिला सारण के रहने वाले है ।सभी व्यक्तियो ने जाति सूचक शब्दो का इस्तेमाल कर कहा की तुमलोग वोट नही दिया तो बिजली नही मिलेगा ।बिजली कटने से उस बस्ती में अंधेरा छा गया है बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है ।आवेदन कर्ता जगजीवन राम सहित दर्जनों ग्रामीणों का हस्ताक्षर आवेदन में अंकित है।। रिपोर्ट: गोपाल सहनी, ब्यूरो छपरा
दबंगो ने दलित बस्ती के बिजली पोल तथा तार किया क्षतिग्रस्त
