दबंगो ने जमीन पर कब्जे के उद्देश्य से घर मे लगाई आग:महिला ने न्याय के लगाई गुहार

पूँछ झांसी – थाना एरच क्षेत्र के ग्राम जखन वारा निवासी प्रार्थिया शीला देवी पत्नी स्व हीरालाल ने एक प्रार्थना पत्र में बताया है की वह अपने परिवार से लगभग 18 वर्ष से अलग बच्चों के साथ रहती है जबकि उसकी जमीन शामिल खाते मैं है जिसमे एक मेरा खेत. एक बीघा का जखनवारा मौजा मैं है जिसे तीन हिस्सों में नहीं बांटा गया है जिसे 18 वर्षों से कल्याण पुत्र नाथूराम व राजेंद्र पुत्र दुर्गा प्रसाद आदि उस खेत को जोतते चले आ रहे हैं इस पर शीला देवी ने 25 जून 2018 को समय करीब 11:00 बजे उन दोनों लोगों से कहा की इस वर्ष उस खेत को हम जोतेंगे इतना कहने पर ही दोनों लोग महिला को गंदी गंदी गालियां देने लगे और उसी समय दुर्गा प्रसाद पुत्र रामचरण भी आ गए और तीनों ने मिलकर गालियां दी धमकी दी तुम्हारे मकान में आग लगा देंगे नहीं तो जैसा हम कहते वैसा करो और जमीन को किसी को भी जुताई पर नहीं दे सकती हो अगर किसी को जुताई पर दी तो गांव में नहीं रह पाओगी इसके साथ ही 30 जून 2018 की रात्रि कल्याण राजेंद्र पुत्रगढ़ नाथूराम ने प्रार्थिया शीला देवी को गालियां दी गालियां देने पर मना किया तो उक्त लोग दरवाजे को जबरन खोल कर मारपीट की धमकी देने लगे प्रार्थिया चिल्लाई तो ग्राम के तमाम लोग इकट्ठे हो गए लोगों को आता देख उपरोक्त लोग ने मिट्टी का तेल डालकर उसके घर में आग लगा दी जिसमें प्रार्थिया के 3 कमरों आग लगने से उसमें रखा गृहस्थी का सामान छान छप्पर के साथ ₹30000 नगदी कपड़े आदि सामान नष्ट हो गया जिसे गांव वालों ने आग बुझाई प्रार्थिया तथा बच्चों को घर से जिंदा निकाल लिया प्रार्थिया ने उक्त लोगों से जान जान माल की रक्षा करने की पुलिस से गुहार लगाई है अतः मजबूर महिला ने बताया की उक्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही नहीं की जाती है तो उसे उक्त लोग गांव में नहीं रहने देंगे जिससे महिला भयभीत बनी हुई है प्रार्थिया ने जान माल की रक्षा के लिए गुहार लगाई है।
– दया शंकर साहू ,झांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *