शाहजहांपुर – शाहजहांपुर जहां एक ओर सूबे की योगी सरकार क्राइम कंट्रोल करने का दम भरती नजर आ रही है वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में अपराध रुकने का नाम नही ले रहा है ताजा मामला जनपद लखीमपुर में उस समय देखने को मिला जब करीब एक दर्जन दबंगों ने घर मे घुसकर एक युवक को गोली मार दी गोली युवक के पेट मे लगी जिससे युवक अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा परिजनों ने आनन फानन में शाहजहापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया उसके बाद सी ओ श्रेष्ठा ठाकुर ने युवक के व्यान लिए और युवक को बरेली रेफर कर दिया गया
मिली जानकारी के अनुसार घटना लखीमपुर जिले के पसगवां थाना क्षेत्र के गॉव रतनपुर की है जहां 25 वर्षीय सोमेंद्र यादव पुत्र छोटे लाल अपने घर था तभी गॉव के ही करीब एक दर्जन लोग घर मे असलहों से लैस होकर घुस आए इससे पहले युवक कुछ समझ पाता दबंगो ने युवक के ऊपर फायर झोक दिया जोकि युवक के पेट मे लगा परिजनों ने युबक को शाहजहांपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉ ने युवक की हालत चिंता जनक बताई और प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बरेली रेफर कर दिया। वहीं युवक ने बताया कि दबंगो से पुरानी रंजिश चल रही थी जबकि सी ओ श्रेष्ठा ठाकुर का कहना है बंदर को भगाने के विवाद में गोली मारी गयी फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अंकित कुमार शर्मा
