बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। तीन दिन पहले परचून की फेरी करने गए सेल्समैन से लूट व मारपीट के मामले मे पुलिस के द्वारा कार्रवाई नही करने पर शनिवार को कस्बा के लोधीनगर चौराहे पर दबंगों ने दोबारा घेरकर सेल्समैन को जमकर पीटा। इसके बाद भी उनका गुस्सा शांत नही हुआ तो आरोप है कि दबंगों ने उसे पेशाब पिलाने की भी कोशिश की। सूचना मिलने पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेत्री ममता गंगवार पीड़ित के साथ चौराहे पर ही धरने पर बैठ गई। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी के आश्वासन पर ही धरना खत्म हुआ। आपको बता दें कि कस्बे के मोहल्ला साहूकारा निवासी महेश गंगवार सेल्समैन है। कस्बा स्थित लोधी नगर चौराहे पर भाजपा नेत्री के साथ धरना पर बैठे महेश गंगवार ने बताया कि तीन दिन पहले वह गांव ठिरिया खेतल में गए थे। लौटते समय रास्ते पर ही खड़े दूसरे समुदाय के चार लड़कों ने उन्हें रोक लिया।आरोप है कि जबरन उनका समान लेते हुए उनकी जेब से करीब आठ हजार रुपये निकाल लिए। विरोध करने पर जमकर पीटा था। छूटने के बाद जब वह थाने गए तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। आरोप है कि शनिवार को लोधीनगर चौराहे पर अचानक मिलने पर चारो दबंगों ने सेल्समैन को फिर पीटा और उसे जूते से पेशाब भी पिलाने का प्रयास किया। मना करने पर फिर पीटा और जबरन पिला दी। सूचना पर पुलिस चौकी से पहुंचे पुलिस कर्मियों ने हमलावरों को ललकारा तो वह भाग गए। जबकि पुलिसकर्मी ने एक को दौड़ाकर हिरासत में ले लिया। पीड़ित सेल्समैन के परिजनों के बुलावे पर भाजपा नेत्री ममता गंगवार भाजपाइयों के साथ लोधीनगर चौराहे पर कार्यवाही की मांग करते हुए धरना पर बैठ गयी। धरना की सूचना पर थाना प्रभारी अश्विनी कुमार स्थल पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि पूर्व में पीडित ने पुलिस को कार्यवाही को तहरीर ही नही दी थी। शनिवार को धरना पर पहुंचने पर पीड़ित से तहरीर मिली है। दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव