झाँसी। बबीना ब्लाक के ग्राम खजराहा बुजुर्ग में एक किसान नेत्री व उसके परिजनों को गांव वालों ने पानी के विवाद में जमकर पुलिस के सामने ही पीटा। पीडि़ता की सुनवाई पुलिस नहीं कर रही। इसलिए उसने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम खजराहा बुजुर्ग निवासी वती पत्नी नंदराम ने डीएम, एसएसपी व अन्य अधिकारियों को भेजे गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह एक किसान संगठन से जुड़ी है और समाजसेवा करती है। उसके गावं में पानी की विकराल समस्या है। उसने लिखा-पढ़ी करके अपने गांव में पाइप लाइन बिछाने की अनुमति स्वीकृत करा ली। पिछले दिनों गांव में जब नल लगाए जा रहे थे तो एक नल उसके दरवाजे पर लगना स्वीकृत था। दबंगों ने वह नल जबरन अपने दरवाजे पर लगवा लिया। जब उसकी पुत्री नल पर पानी भरने गई तो कुछ महिलाओं ने उसकी मारपीट कर दी और पानी नहीं भरने दिया। साथ ही उसके बर्तन भी तोड़ दिए। इसकी सूचना डायल 100 को दी तो पुलिस के सामने ही विपक्षियों ने प्रार्थिया, उसकी बेटी व अन्य परिजनों के साथ मारपीट की। इसकी सूचना बबीना पुलिस को दी गई, मगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। पीडि़ता ने अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
-उदय नारायण, झांसी