बरेली। रंगालय एकेडमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी द्वारा आयोजित 15 दिवसीय थिएटर फेस्ट के पांचवे दिन लोक खुशहाली चैरिटेबल ट्रस्ट सभागार में दिल्ली के नाट्य ग्रुप ‘गोल्डी सिंह स्टूडियो’ ने नाटक “आधी रात के बाद” का मंचन किया। नाटक में दिखाया गया कि एक बिल्डर चाल में सुबह 3 बजे आग लगा देते है। 60 साल पुरानी चाल में 25 लोग जलकर मर जाते है वहीं एक चोर उस बस्ती के लोगों से घनिष्ठ संबंध रखता था। वही चोर उस बिल्डर के घर चोरी की नीयत से जाता है वहां पूरी साजिश के बारे में जान जाता है। दूसरी ओर एक खोजी पत्रकार के हाथ सबूत लग जाते है तो बिल्डर उसे भी कार एक्सीडेंट मे मरवा देता है। संयोग से चोर के हाथ सारे सबूत लग जाते है। फिर चोर एक जज के घर चोरी करने जाता है। लेकिन जज के द्वारा देख लिए जाने पर वो जज से कहता है कि मैं तो एक छोटा सा चोर हु आपके घर चोरी करने नही आया, मैं तो चाहता हूं कि आप पुलिस को बुलाये ओर इन सबूतों के साथ मुझे गिरफ्तार करवा के आगजनी के शिकार 25 लोगो को न्याय दिलवाये।जज चोर की मानवता देखकर पुलिस को बुलाकर पूरी घटना का पर्दाफाश कर देते है। नाटक का निर्देशन गोल्डी सिंह ने किया। मुख्य भूमिकाओं में अरुण नायर, तरुण भारद्वाज, गोल्डी सिंह थे।
आज के कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. विनोद पागरानी, डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी, सुशील अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में शैलेन्द्र कुमार, शालिनी गुप्ता, सपना, सविता यादव, अजय गौतम, सचिन श्याम भारतीय, राहुल, जंगबहादुर रहे।
– बरेली से सचिन श्याम भारतीय