थिंक टैंक कॉन्फ्रेंस :AI, साइबर सिक्योरिटी, बैलेंस्ड डाइट खेल के महत्व पर हुआ मंथन

* विद्यार्थियों हेतु एआई, साइबर सिक्योरिटी, बैलेंस्ड डाइट, खेल और पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाओं के महत्व पर हुआ मंथन

* आगामी सत्र की कार्ययोजना पर भी हुई चर्चा

बरेली। शैक्षिक, सांस्कृतिक, सामाजिक सेवा समिति उड़ान द्वारा एक दिवसीय उड़ान: थिंक टैंक कॉन्फ्रेंस का आयोजन वैष्णवी भवन, रामगंगा नगर आवासीय योजना सेक्टर तीन में हुआ। इस आयोजन में विद्यार्थियों हेतु एआई, साइबर सिक्योरिटी, बैलेंस्ड डाइट, खेल और पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाओं के महत्व पर विस्तृत मंथन किया गया और उड़ान समिति की आगामी सत्र की कार्ययोजना पर भी चर्चा की गई। आरबीएमआई के वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अजय शर्मा ने एआई के महत्व और एआई के प्रयोग में आवश्यक सावधानियों पर प्रकाश डाला साथ ही आगामी सत्र में अनेक विद्यालयों में उड़ान समिति द्वारा ऑफलाइन और ऑनलाइन वर्कशॉप आयोजित करने की सलाह दी। डॉ. अमित शर्मा ने कैरियर गाइडेंस पर अपनी बात रखी। देवांश ने विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद और पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाओं के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। उड़ान समिति द्वारा आगामी सत्र में विद्यालयों में खेलकूद और पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाओं और प्रतियोगिताओं के आयोजन की बात रखी। शिखा ने फास्ट फूड, जंक फूड के बच्चों द्वारा अत्यधिक सेवन की समस्या पर सभी का ध्यान आकर्षित करते हुए संतुलित आहार के महत्व पर प्रकाश डाला। शिक्षिका ज्योति शर्मा ने विद्यार्थियों द्वारा स्मार्ट फोन के अत्याधिक प्रयोग और बढ़ते स्क्रीन टाइम पर चिंता जताई और मोबाइल के अनावश्यक इस्तेमाल को कम करने की बात की और इस हेतु उड़ान समिति द्वारा अभियान चलाकर जागरूकता लाने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन वैष्णवी और सृष्टि ने किया। शुभ्रा शर्मा ने सभी का धन्यवाद अदा किया। कार्यक्रम में डॉ. अजय शर्मा, डॉ. अमित, ज्योति, शुभ्रा, शिखा, सोना, सृष्टि, देवांश, प्रज्ञन्य, वैष्णवी, परी, स्नेहा मिश्रा और राघव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *