पीलीभीत- यह मामला जनपद पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र का है जहां एक विधवा पीड़ित महिला द्वारा थाना बीसलपुर में तहरीर दी गई थी लेकिन थाना बिसलपुर प्रभारी द्वारा महिला की तहरीर पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई महिला का कहना है कि लगभग डेढ़ साल पहले बरेली जनपद निवासी मोहन स्वरूप पुत्र पातीराम नामक व्यक्ति से उसकी मुलाकात हुई जोकि जनपद बरेली के जोगी नवादा क्षेत्र का निवासी है, जो स्वास्थ्य विभाग में एक फोर्थ क्लास कर्मचारी है ,महिला का आरोप है उस व्यक्ति ने अपनी जाति को छुपाकर महिला की जाति का स्वयं को बताया और उसने कहा कि मेरी पत्नी की मृत्यु हो चुकी है और मेरे कोई बच्चा भी नहीं है। हम लोग साथ-साथ रह सकते हैं इस पर महिला ने उस पर विश्वास जताते हुए उससे शादी कर ली उसके पश्चात महिला द्वारा बीसलपुर में स्थित एक जमीन बेची गई जिसकी कीमत लगभग 22 लाख थी उसमें से 10 लाख रुपए उस व्यक्ति द्वारा ले लिया गया था उसके कुछ दिन बात जब महिला को उस व्यक्ति के बारे में पता चला कि उसकी जो पहले शादी हुई थी उसकी पत्नी अभी भी जीवित है और उस व्यक्ति के 5 बच्चे भी हैं इस पर महिला ने आपत्ति जताई तब वह व्यक्ति उस महिला को छोड़कर चला गया और जब महिला ने तहरीर दी तब उस व्यक्ति ने उस महिला को पहचानने से ही इनकार कर दिया जबकि महिला के पास शादी का मैरिज सर्टिफिकेट एवं शादी का फोटो मौजूद था। महिला ने थाने कई बार चक्कर लगाए लेकिन थाना प्रभारी एवं थाने के एसआई द्वारा महिला को टालकर वहां से भगा दिया गया और उससे कहा कि आप 156/ 3 के आदेश करवाकर कोर्ट से मुकदमा डलवा दो हम आपका मुकदमा दर्ज नहीं कर सकते । महिला न्याय पाने को दर-दर भटक रही है । आज महिला ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई एवं मीडिया के सामने इस बात का खुलासा किया कि उसके साथ इस प्रकार से धोखाधड़ी हुई है लेकिन पुलिस,प्रशासन कोई भी मदद नहीं कर रहा है।
बरेली से अनुराग शर्मा