मितौली / खीरी-लखीमपुर खीरी के थाना कोतवाली मितौली एस० ओ० पुनीत कुमार सिंह की उनके कार्यों को लेकर क्षेत्र में लगातार सराहना की जा रही है थानाध्यक्ष मितौली पुनीत सिंह ने एक बार फिर पेश की मानवता की मिसाल आज सुबह एक गरीब आदमी कस्ता कॉलोनी निवासी ग्राम बाबूराम रैदास नंगे पैर जाड़ों में ठिठुरता हुआ प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या थाना प्रभारी पुनीत कुमार सिंह को बताया फरियादी के स्थिति देख कर तत्काल प्रभाव से गरीब की समस्या का निस्तारण के लिए चौकी कस्ता के सिपाहियों को निर्देश कर तत्काल कार्रवाई करने को कहा तथा उस गरीब बुजुर्ग को कंबल व दुकान से चप्पल मंगवा कर प्रदान कर उसको घर वापस भेजा सड़क के किनारे खड़े भूख व गरीबी से जूझ रहे विकलांग को मदद दे और खाना खिलाकर कपड़े प्रदान किए मितौली क्षेत्र के लोग एस ओ की कर रहे प्रशंसा।
रिपोर्टिंग- हसन जाज़िब आब्दी
थाना कोतवाली मितौली में थानाध्यक्ष पुनीत सिंह ने पेश की मानवता की मिसाल
