बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की विकास खंड फतेहगंज पश्चिमी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की संगठनात्मक बैठक का आयोजन शुक्रवार को रहपुरा जागीर स्थित त्रिलोक चंद्र डिग्री कॉलेज में किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भोजीपुरा से विधायक बहोरन लाल मौर्य तथा मीरगंज क्षेत्र के विधायक डॉ डीसी वर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बहोरन लाल मौर्य ने कहा कि गांव के विकास के लिए सुयोग्य प्रत्याशियों के साथ भाजपा के नीतियों को जानने वाले को चुनने से ही गांव का विकास होगा। पार्टी को सामान्य, पिछड़ी जाति के साथ-साथ अनूसूचित जाति के पढ़े लिखे समाज सेवा के लिए तत्पर रहने वाले लोगों का चयन करना होगा। सभी समाज के लोगों को भागीदारी देने की ओर पार्टी ने कदम बढ़ाया है। विधायक डॉ डीसी वर्मा ने कहा कि क्षेत्र मीरगंज के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में में कमल खिलेगा। किसी भी ब्लाक से फतेहगंज पश्चिमी पीछे नहीं रहेगा। जिलाध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि इन त्रिस्तरीय चुनाव में आप सभी को गांव गांव में कोरोना प्रोटोकाल का विशेष ध्यान रखते हुए जाना है। लोगों को भाजपा की योजनाओं व कार्यों के बारे बताना है कि कैसे लोग सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो। जिला महामंत्री व पंचायत चुनाव संयोजक सोमपाल शर्मा ने कहा कि ग्राम स्तर पर लोगों में भाजपा की लोकप्रियता पहले से और बढ़ी है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, अभय चौहान, जिला मंत्री राहुल साहू, जिला पंचायत सदस्य मंजू कोरी, भद्रसेन गंगवार, मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, राजकुमार द्विवेदी, चंद्रपाल मौर्य, शिवम शर्मा, पार्टी के वरिष्ठ देवतुल्य कार्यकर्तागण, ब्लॉक सयोजक, ग्राम सभा प्रभारी, सह प्रभारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव