त्रिदेव मंदिर का शिलान्यास कार्यक्रम हुआ संपन्न

आजमगढ़। भंवरनाथ से सात सौ मीटर की दुरी पर स्थित भव्य त्रिदेव मंदिर एवं धर्मशाला का शिलान्यास श्री 1008 कृपालु जी महाराज की मौजूदगी में शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। इसके पूर्व बाबा भंवरनाथ मंदिर से कलश यात्रा निकली जो निर्माणाधीन त्रिदेव मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। मुख्य यजमान भोलानाथ जालान समेत 31 यजमानों की उपस्थिति में मंत्रोच्चारण के बीच शिलान्यास का कार्य सम्पंन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में आये कृपालु जी महाराज ने कहाकि आज का दिन बहुत ही शुभ है, सौभाग्य है कि ऐतिहासिक त्रिदेव मंदिर का स्थापना यहां किया जा रहा है। मैं खुद को गौरवांवित महसूस करता हूं कि इस शुभ अवसर का साक्षी बना। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान अशोक शर्मा व शम्भूनाथ जालान ने बताया कि करोड़ों रूपये की लागत से बनने वाले इस मंदिर व धर्मशाला का कार्य आज से शुरू हो जायेगा। लगभग एक बीघा में बनने वाले इस मंदिर और धर्मशाला के लिए राजस्थान से कुशल कारीगरों को बुलाया गया है। ढाई से तीन वर्ष में यह मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। मंदिर शिलान्यास पूजन वाराणसी से आये ग्यारह आचार्यो ने विधि विधान पूर्वक किया। इस दौरान आजमगढ़ मंडली द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। शाम को विशाल भंडारे में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिलान्यास के दौरान पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, फागू चौहान, भाजपा नेता अखिलेश मिश्र गुड्डू, डा वंदना द्विवेदी शामिल रही।इस अवसर पर अनिल खंडेलिया, प्रदीप वैरासिया, विजय खेतान, डब्बू रूंगटा, विनय रूंगटा, संजीत रूंगटा, ओम खंडेलिया, सम्पत शर्मा, मनोज खेतान, सीतारामडालमिया, नवल किशोर डालमियां, हिमांशु डालमियां, देवल बैरासिया, पवन खंडेलिया, सुदामा यादव, विपिन सिंह डब्बू, राकेश सिंह, बनवारी लाल जालान, प्रत्यूष डालमिया, पारितोष रूंगाटा, दीपक अग्रवाल, सविता खंडेलिया, प्रीति रूंगटा, रश्मि डालमिया, उषा खंडेलिया, प्रधान राजू सिंह समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *