प्रश्न मंच में वैष्णवी शर्मा, तेजश्री व वंशिका ने जिले का नाम किया रोशन
कला में निशा और गीत में दीपांशी ने बाजी मारी
बरेली। हनुमान प्रसाद धानुका विद्यालय, वृंदावन, मथुरा में मंगलवार से त्रिदिवसीय प्रान्तीय बौद्धिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ था जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की भारतीय श्रीविद्या परिषद द्वारा आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में 12 जनपदों के 15 बालिका विद्यालयों के लगभग 390 छात्राओं ने सहभागिता की। प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में
भारतीय श्रीविद्या परिषद की उपाध्यक्षा उमा अग्रवाल एवं मंत्री डॉ. विद्योत्तमा सिंह, रंगनाथ मंदिर की सीईओ अघना मेल श्रीनिवासन, मधुरा डीपीआरओ किरन चौधरी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। द्वितीय दिवस बाल वर्ग की प्रश्न मंच प्रतियोगिता में कांति कपूर इंटर कालेज बरेली की कक्षा सात की वैष्णवी शर्मा, वंशिका गंगवार और तेजश्री ने प्रांत स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर बाजी मारी और कॉलेज का व बरेली का नाम रोशन किया। इसके साथ ही कक्षा आठ की दीपांशी ने गीत प्रतियोगिता में द्वितीय और कक्षा आठ की ही निशा ने कला प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता के आयोजन में शिक्षिका वंदना गुप्ता, मधु शर्मा, मोक्षिता सक्सेना, विभा, बबिता राय, दैव्या आदि का विशेष सहयोग रहा। बताते चलें कि वैष्णवी शर्मा राज्य अध्यापक पुरस्कार व राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा की सुपुत्री हैं। छात्राओं की इस उपलब्धि पर कॉलेज की प्रधानाचार्य, अर्चना गहलौत, मधु, मोक्षिता सक्सेना, रजनी शर्मा, वंदना गुप्ता आदि शिक्षिकाओं ने और डॉ. अमित शर्मा, डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. अखिलेश उपाध्याय, अश्वनी कुमार, डॉ. राजीव शर्मा, रितु, शुभ्रा, ज्योति, डॉ. अजय शर्मा, शिखा आदि स्वजनों ने छात्राओं को बधाई दी।