मेरठ- नौकर ने तेल व्यापारी मालिक की दोस्तों से दो महीने तक रेकी करवाई उसके बाद 15 लाख की रकम लुटवा दी। एसओजी मेरठ और थाना भावनपुर पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए नौकर सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई रकम से 5 लाख रुपये बरामद किए हैं।
मेरठ पुलिस ने भावनपुर इलाके में हुई लूट का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को आज गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट गये पांच लाख रुपये बरामद कर लिए।
एसपी क्राइम अनिकेत कुमार ने बताया कि भावनपुर पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए दो शातिर लुटेरों मेरठ निवासी सरताज उर्फ पहाड़ी और मुजफ्फरनगर निवासी शाह फैसल उर्फ छोटे को गिरफ्तार कर लूट की घटना का खुलासा करते हुए उनके कब्जे से लूट के 05 लाख रूपये नगद, तमंचा ,कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शाह फैसल उर्फ छोटे शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध मुजफ्फरनगर और प्रयागराज जिले के विभिन्न थानो में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट,धोखाधड़ी,गैंगेस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि के 07 अभियोग पंजीकृत है। इन बदमाशों ने 26 जुलाई को भावनपुर इलाके में लूट की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेज दिया गया है ।
आपको बता दें कि गत 26 जुलाई को थाना भावनपुर क्षेत्र के गढ़ मेरठ मार्ग पर छोटा हसनपुर की पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर तेल व्यापारी अमित अग्रवाल से 15 लाख की लूट हुई थी। तेल और चीनी व्यापारी अमित अग्रवाल के साथ हुई 15 लाख रुपये की लूट की साजिश अमित के नौकर ने अपने साथियों के साथ मिल कर रची थी। इस घटना को कुख्यात शाहिद और शहजाद लुटेरा ब्रदर्स ने अंजाम दिया था।
एसपी क्राइम ने बताया कि पुलिस ने नौकर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि लूट में शामिल 4 आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस ने बदमाशों से लूट के 5 लाख बरामद व घटना में प्रयुक्त बाइक एक तमंचा बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि फरार बदमाशों की तलाश जारी है। बताया गया कि पुलिस गिरफ्त में आये आरोपी शाह फैसल ने नैनी जेल से पेशी पर आए बदमाश आशिफ जायदा को पुलिस कस्टडी के दौरान गोलियों से भून दिया था ,यह वारदात काफी चर्चित रही थी।