बिहार / मझौलिया- मंगलवार के दिन तेली समाज के लोगों ने कृषि भवन के परिसर में एक आम सभा का आयोजन किया।जिसमें प्रखंडध्यक्ष सम्भु साह की अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुये तेली साहू सभा के प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य हीरालाल साहू ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस प्रदेश में तेली जाती के लोगों की आबादी 7% है।हम दानवीर भामा साह के वंसज है। हमारे खून में ही सेवा भाव है।हम अतिपिछड़ा व कमजोर वर्ग से आते है।35 वर्षों से हमारे समाज को किसी ना किसी राजनीतिक पार्टीयों के द्वारा विधानपरिषद का सदस्य बनाया जाता रहा है।लेकिन 2018 में हमारे समाज को विधानपरिषद से वंचित रखा गया।उन्होंने उपस्थित तेली समाज के लोगों को 2 दिसम्बर को पटना चलकर हुंकार रैली में शामिल होने का अपील किया।वही जिलाध्यक्ष नरेस साह ने हुंकार रैली को सफल बनाने के लिए मझौलिया प्रखंड प्रमुख पुत्र सुरेन्द्र साह को संगठन मजबूत करने की बात कही।इस मौके पर जिला महामंत्री सुरेस प्रसाद गुप्ता,सुरेन्द्र साह, पहवारी साह, शत्रुध्न साह, योगेन्द्र साह,पप्पू गुप्ता आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया।इस अवसर पर दसरथ साह,बिपिन साह, वीरेन्द्र साह, मदन साह,सन्नी साह,सहित सैकड़ों तेली समाज के लोग उपस्थित थे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट