तेज रफ्तार वाहन दौड़ाने पर कटेगा चालान, हादसों की रोकथाम की बनी रणनीति

बरेली। सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजित मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। सड़क दुर्घटनाओं की जनपदवार समीक्षा हुई। ब्लैक स्पॉट की समीक्षा के दौरान एनएचएआई के परियोजना निदेशक सौरभचौरसिया ने बताया कि ओवर स्पीडिंग और खतरनाक ढंग से वाहनों का संचालन रोकने के लिए नाइट विजन हाई क्वलीटी कैमरे क्रय करने को 60 करोड़ का प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है, जिससे बरेली-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर 136 ट्रैफिक मॉनीटरिंग कैमरे, 22 इंसीडेंट डिटेक्शन और सात स्पीड डिस्प्ले लगाने का कार्य जल्द शुरू करा दिया जाएगा। अब हाईवे पर निर्धारित गति से तेज वाहन दौड़ाने पर चालान कटेगा। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार की दोपहर कमिश्नरी सभागार में हुई बैठक में आरटीओ प्रवर्तन प्रणव झा ने बताया कि बरेली में दुर्घटनाओं में सर्वाधिक मौत वाहन में पीछे से टक्कर लगने और किनारे से हुई टक्कर से हुई है, जबकि बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर में दोपहिया वाहनों के आपस में टकराने से हुई हैं। इसका मुख्य कारण हेल्मेट न लगाकर वाहन का संचालन करना बताया। इस पर कमिश्रर ने तीनों जनपदों मे बिना हेल्मेट वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। डीआईजी अजय कुमार सहानी ने अनधिकृत और अवैध ई-रिक्शाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सभी जनपदों में थानेवार अभियान चलाकर ई-रिक्शा चालकों का चरित्र सत्यापन और ड्राइविंग लाइसेंस का सत्यापन करने के निर्देश दिये। कहा कि बरेली में अधिक संख्या में ई-रिक्शा होने के कारण जाम और अराजकता की समस्या होती है। यातायात पुलिस, परिवहन विभाग को संयुक्त अभियान चलाकर अवैध एवं फिटनेस समाप्त वाहनों को हटाने के निर्देश दिये। आरटीओ प्रवर्तन ने कमेटी ऑन एक्सीलेंस इन रोड सेफ्टी, आईआईटी मद्रास की ओर से विकसित ‘संजय एप’ जो सड़क सुरक्षा में स्थानिक बुद्धिमता (डाटा ड्रिवन हाईपरलोकल इन्टरवेशन) के माध्यम से रियल टाइम मीटीगेशन ऑफ रोड एक्सीडेन्ट एवं ट्रॉमा प्रिपेरिड्नस लेवल (टीपीएल) की जानकारी दी। बस ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने शहर में निजी बसों की पार्किंग न होने की समस्या उठाई। इस पर आरटीओ प्रशासन पंकज सिंह ने कान्ट्रैक्ट कैरिज बस अड्डा योजना के बारे मे जानकारी दी। इस पर नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि ऐसे समस्त स्थानों पर चयनित कर उनका निर्धारण एवं प्रबंधन कराया जाए, जिससे शहर में सड़क किनारे होने वाली अवैध पार्किंग का समाधान हो सके। एक्सपर्ट सड़क सुरक्षा एसके सूरी ने नैनीताल मार्ग, आईवीआरआई पुल और चौकी चौराहे पर सुधारात्मक कार्य को लेकर जानकारी दी। इस पर एसपी ट्रैफिक को डॉ एसके सूरी के साथ सड़क सुरक्षा एवं मेडिकल हेल्थ से संबंधित डॉयल 112 पर तैनात कर्मचारियों की ट्रेनिंग कराने के निर्देश दिए। डीएम अविनाश सिंह, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, एसपी ट्रैफिक अकमल खां, आरटीओ प्रवर्तन प्रणव झा, आरटीओ प्रशासन पंकज सिंह, पीडी एनएचएआई सौरभ चौरसिया, आरएम रोडवेज दीपक चौधरी आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *