शेरगढ़, बरेली। तेज रफ्तार आ रही बाइक ने साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। जिससे बुजुर्ग गंभीर घायल हो गए। जिसके बाद जिला अस्पताल लाते समय रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। इस घटना से परिवार मे कोहराम मच गया है। आपको बता दें कि थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गांव ब्रह्मनान वार्ड 11 निवासी 65 वर्षीय किशनलाल पुत्र बलदेव की सोमबार की शाम शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जसनपुर के पास हुई सड़क दुर्घटना मे मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के घर वालों ने बताया कि किशनलाल सोमवार की शाम को साइकिल लेकर जसनपुर निवासी अपने एक रिश्तेदार से मिलने के लिए घर से निकले थे लेकिन रास्ते में ही गांव के पास तेजी से आ रही एक बाइक ने उनको टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना मे बाइक सवार को भी चोटे आई सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा लेकिन किशनलाल कि रास्ते में ही मौत हो गई। घायल बाइक सवार को भी जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया लेकिन वह रात मे बिना बताए अस्पताल से फरार हो गया। पुलिस ने शव को शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाइक सवार के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक एक बेटे का पिता था उसकी पत्नी का नाम रामादेवी है।।
बरेली से कपिल यादव