तेज तर्रार बीडीओ ने बदली सुरियांवा की तस्वीर: मिले सम्मान से लोगो में हर्ष

भदोही। प्रधानमन्त्री आवास एवं शौचालय निर्माण योजना के अंतर्गत ज़िले में सुरियांवा ब्लॉक में अति उत्तम कार्य होने की वजह से बिडिओ सुरियांवा श्रीमती उषा पाल को गत दिनों ज्ञानपुर स्थित विकास भवन में आयोजित ग्राम स्वराज अभियान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त द्वारा प्रशस्ति पत्र दे कर श्रीमती पाल को सम्मानित किया गया। जिसे लेकर सुरियांवा ब्लॉक क्षेत्र के प्रधान सहित ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त कर मिले सम्मान पर बधाई दी।
ज्ञात हो कि ज़िले में सभी 6 ब्लाको में सुरियावां ब्लॉक एक ऐसा ब्लॉक है जहां पर बीडीओ उषा पाल ने एक-एक ग्रामो में शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने न की सिर्फ बीडा उठाया बल्कि उसे धरातल पर साकार कर दिखाया। गाँव- गाँव में शौचालय एवं प्रधानमन्त्री आवास को घर-घर पहुंचाने का कार्य किया। गौर तलाब हो कि यह विकास खण्ड क्षेत्र किसी समय में अति पिछड़ा माना जाता था। शासन की संचालित योजना निति गत क्रियान्वन के अभाव में जमीं पर नहीं उतर पाता था लेकिन आज स्थिति बदल चुकी है अपने जिमेदारियों के प्रति एक महिला होने के बावजूद भी सजग बीडीओ श्रीमती पाल ने ब्लॉक की व्यवस्थाओ को अमली जामा भी पहनाया। नियम और वसूलो की पाबन्द बीडीओ जहां स्वयं ठीक साढ़े नौ बजे दिन दफ्तर में पहुँच जाती है 12 बजे तक जन सुनवाई के पश्चात 5 बजे तक किसी न किसी गाँव में प्रति दिन भ्रमण कर कार्यों की समीक्षा तथा आने वाली समस्याओं को दूर कराने में भी प्रयत्नशील रही है। बताते चले कि तेज तर्रार बीडीओ के समक्ष जनता भी आसानी से अपनी समस्याओं को रख कर उसका समाधान पा जाती है।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *