बरेली। कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट प्रतिदिन शासन को भेजने में किस कदर लापरवाही हो रही है। इसका एक उदाहरण तीन सौ वेड कोविड अस्पताल बन गया है। मुख्यमंत्री के लोकार्पण के बाद यहां बारह मरीज कोरोना संक्रमित भर्ती हो चुके हैं। सबसे खास बात यह है कि दो कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं लेकिन प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं है। शासन को जो रिपोर्ट प्रतिदिन भेजी जा रही है उसमें यही बताया जा रहा है कि तीन सौ बेड अस्पताल में कोई मरीज भर्ती नहीं हुआ है। बीते कई दिनों नोडल अधिकारी नवनीत सहगल ने इस पर नाराजगी जताई थी। जिला प्रशासन स्तर से प्रतिदिन कोरोना की रिपोर्ट शासन को भेजी जाती हैं। जिसमें सैंपलिंग, जांच रिपोर्ट, एक्टिव केस के साथ ही कोविड अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजो की जानकारी दी जाती है। शासन की तरफ से समीक्षा के बाद नोडल अधिकारी नवनीत सहगल प्रतिदिन इस पर नाराजगी जता रहे हैं। अत्याधुनिक सुविधाओं वाले तीन सौ बेड कोविड अस्पताल एल टू में कोई मरीज क्यों नहीं भर्ती किया जा रहा। इस बाबत कई बार रिपोर्ट तक मांग ली। वहीं दूसरी ओर तीन सौ बेड अस्पताल में अब तक बारह मरीजों को एल टू में भर्ती किया जा चुका है। इसमें 2 मरीजों की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उनको कोविड-19 एल तीन चिकित्सालय में रेफर किया गया है। इसके अलावा दो मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो कर घर जा चुके हैं। इसके बाद भी शासन को अब तक मरीजों के बारे में रिपोर्ट नहीं भेजी गई।
अस्पताल के एल टू में बारह मरीजों को भर्ती किया गया है। इसमें दो मरीजों को कोरोना संक्रमण से ठीक होने पर घर भेज दिया गया है। चार मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है। भर्ती सभी मरीजों की हालत में सुधार हो रहा है।
- डा. वागीश वैश्य, सीएमएस तीन सौ बेड कोविड अस्पताल
बरेली से कपिल यादव