बरेली। 300 बेड कोविड अस्पताल में मरीजों इलाज के लिए बेहतर सुविधा दी जा रही है लेकिन अस्पताल में अभी भी कुछ मूलभूत सुविधाओं की कमी है। जिससे अस्पताल प्रशासन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल चालू तो हो गया है लेकिन वहां अभी तक एक्स-रे मशीन उपलब्ध नहीं हो सकी है। शहर के 300 बेड कोविड अस्पताल में गंभीर मरीजों को भर्ती करने के लिए 35 आईसीयू बेड समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां तक कि अस्पताल की ओपीडी भी शुरू हो गई है। प्रतिदिन यहां कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपलिंग भी हो रही है। यही नहीं कोविड एलटू अस्पताल में कोरोना संक्रमितो के लिए भी आइसोलेट कराकर इलाज किया जा रहा है लेकिन अस्पताल में अभी भी कुछ महत्वपूर्ण उपकरणों की कमी है। जिसमें एक्सरे मशीन भी शामिल है। कोविड अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ वागीश वैश्य ने बताया कि वह इस बारे में स्वास्थ्य विभाग को कई बार लिखकर दे चुके हैं लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। वही मशीन को आने में अभी कम से कम 2 से 3 महीने लग सकते है। मशीन आने से मरीज को काफी राहत मिलेगी। जिसमें किसी भी गंभीर मरीज का अस्पताल में ही एक्स-रे रिपोर्ट तैयार की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि मशीन की कीमत ज्यादा होने के कारण मशीन मंगाने की प्रक्रिया थोड़ी लंबी है इसलिए समय लग जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव