बरेली। तीन सौ बेड अस्पताल मे मरीजों को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा न मिलने, वहां फैली गंदगी और अव्यवस्था का मामला शासन तक पहुंच गया है। डिप्टी सीएम वृजेश पाठक ने मामले का संज्ञान लेते हुए अस्पताल के अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया है। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि अस्पताल में पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिससे मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुड़िया नबीबक्श के प्रभारी अधीक्षक पर अधिकारियों से सही बर्ताव नही करने के आरोप मे तीन वेतन वृद्धि रोकने का निर्देश दिया है। साथ ही सेवा पुस्तिका पर बैड एंट्री करने का निर्देश दिया है। खुर्रम गोटिया स्थित 300 बेड हॉस्पिटल मे आए दिन अव्यवस्था का मामला सामने आता है। कई बार डॉक्टर समय से ओपीडी में नही बैठते है। इसकी फोटो और वीडियो भी वायरल हो चुकी है। परिसर मे सफाई व्यवस्था भी ठीक नही रहती और झाड़ियां उगी है। मरीजों को हो रही परेशानी और अस्पताल में चरमराई चिकित्सा व्यवस्था पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने नाराजगी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसके संबंध मे पोस्ट किया है। डिप्टी सीएम ने पोस्ट मे लिखा है कि अस्पताल मे मरीजों को पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था नही मिल पा रही। अधीक्षक का वहां तैनात डॉक्टरों पर नियंत्रण नही है जिसकी वजह से अव्यवस्था फैली है। उन्होंने अस्पताल के अधीक्षक से पूरे प्रकरण पर स्पष्टीकरण तलब कर लिया है।।
बरेली से कपिल यादव
