तीन माह के लिए किला पुल फिर बंद, फिर भी दौड़ पड़े वाहन, लगा लंबा जाम

बरेली। गुरुवार की रात प्रशासन ने किला पुल को तीन माह के लिए बंद कर दिया है। बावजूद इसके शुक्रवार को सुबह पुल पर दो घंटे तक वाहनों का जाम लगा रहा। जिसकी सूचना पर अफसरों ने जेसीबी मशीन लगाकर रोड को पूरी तरह से बंद कराया गया। जिसके बाद यहां से दो पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। गुरुवार को किला पुल को तीन माह के लिए बंद करने में लापरवाही बरती। नतीजा यह रहा की दो पहिया वाहन किला पुल पर पहुंच गए। जिस कारण पुल पर करीब दो घंटे तक जाम लगा ला रहा। जब इसकी जानकारी अधिकारियों को हुई तो पुल के रोड पर जेसीबी लगाकर वाहनों का आवागमन को रोका गया। दरअसल प्रशासन ने जो राहगीरों को रोकने के लिए गेट लगाए हैं। वह पुल की शुरुआत से कुछ कदम पहले लगाए हैं। इसकी वजह छोटे वाहनों को पुल पर साइड से आसानी से पुल पर जाने की जगह मिल जा रही है। वहीं  रैलिंग टूटी होने की वजह से बड़े वाहन भी पुल से होकर गुजर रहे थे। गुरुवार को पुल को तीन माह के लिए बंद करते समय भी प्रशासन से लापरवाही हुई। शासन ने पिछले बीते माह ओवर ब्रिज की मरम्मत के लिए 4.98 करोड़ का बजट जारी कर किया था। जिसके बाद गुरुवार की शाम जिला प्रशासन ने किला पुल को तीन माह के लिए बंद कर दिया था। पीडब्ल्यूडी को तीन माह में किला पुल की मरम्मत का कार्य पूरा करना है। जबकि कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने पीडब्ल्यूडी को 100 दिन में काम पूरा करने का दिशा निर्देश दिया है। किला पुल बंद होने की वजह से पुल के नीचे किला रेलवे क्रासिंग पर दोनों तरफ से लंबा जाम लग गया। क्रासिंग पर जाम होने की वजह से यहां पर लोग करीब एक से डेढ़ घंटे फंसे रहे। किसी को भी वाहन निकलाने की थोड़ी सी भी जगह मिली तो उसने वाहन वहीं घुसा दिया। जिसको लेकर दोनों ओर से वाहन फंस गए। इस दौरान किला क्रांसिंग से ट्रैफिक पुलिस भी ड्यूटी से गायब मिली। जिस वजह से वाहन में फंसते रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *