तीन मरीज डेंगू वार्ड में भर्ती, खिरका अस्पताल मे अव्यवस्थाएं हावी

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा व थाना क्षेत्र के गांवों में बीमारियों ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। बुखार, पेट दर्द, त्वचा से लेकर डेंगू के मरीज भी अस्पताल पहुंच रहे है। ऐसे मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहगंज पश्चिमी अस्पताल की अव्यवस्थाएं मरीजों को निराश करने मे कोई कसर नही छोड़ रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरका मे पहले से तीन डेंगू मरीजों को कार्ड टेस्टिंग के आधार पर भर्ती किया गया था। अवकाश के दिनों में ओपीडी बंद है। इमरजेंसी सुविधा चालू है। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के खरगपुर गांव निवासी कपिल ने बताया कि बीते कई दिनों से उन्हें बुखार है और कमजोरी महसूस हो रही है। बीते रविवार को उनकी डेंगू कार्ड टेस्टिंग की गई थी। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर लिया। लमकन गांव निवासी एक महिला कुसुम ने बताया कि रविवार को कार्ड टेस्टिंग कर डेंगू वार्ड मे भर्ती कर लिया। वही कस्बा निवासी राहुल गंगवार ने बताया कि कार्ड टेस्टिंग के आधार पर उन्हें भी भर्ती किया गया है। डेंगू के भर्ती मरीजों पर न कोई मच्छरदानी विभाग की तरफ से लगाई गई है। न ही कोई सुविधा मिल पा रही है। सीएचसी पर उपस्थित डॉ अर्जुन सिंह ने बताया कि प्रतिदिन ओपीडी मे डेंगू की 80 जांच व मलेरिया की सौ से अधिक जांच होती हैं लेकिन तीन दिन छुट्टी होने से अभी इमरजेंसी में ही मरीज देखे जा रहे है। प्रतिदिन ओपीडी मे 8 से 10 मरीज जांच में डेंगू के पॉजिटिव मिलते है। जिन्हें भर्ती कर इलाज कराया जाता है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *