बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बुधवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। बेसमेंट खोदने के दौरान कस्बे में स्थित तीन मंजिला इमारत भर भराकर गिर गई। हादसे का मंजर देखकर हर कोई हैरान रह गया। हादसे के दौरान बिल्डिंग के मलबे के नीचे कई मजदूर भी दब गए। हालांकि अभी किसी के मरने की पुष्टि नहीं है। बिल्डिंग गिरने से मकान मालिक भी उसमें दब गए थे। हालांकि स्थानीय लोगों ने उन्हें बचा लिया। उन्हें एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है। उधर, मौके पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल, तहसीलदार मीरगंज अरविंद तिवारी, विधायक डॉ डीसी वर्मा, अजय सक्सेना, संजय चौहान, आशीष अग्रवाल से लेकर एसडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग सीएचसी प्रभारी डॉ संचित शर्मा, सर्किल के तीनों थानों की पुलिस समेत तमाम टीमें मौजूद है। दबे हुए लोगों को निकालने की कवायद की जा रही है। आपको बता दें कि मलबे को हटाने के लिए जेसीबी को बुलाया गया है। मलबे को हटाने के लिए दो जेसीबी और एक क्रेन लगाई गई है। मलबे में दबे सभी लोगों को सकुशल निकालने का प्रयास जारी है। आपको बता दें कि फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में कुछ जगहों पर काफी सालों से दुकानें मौजूद हैं, जिन्हें तोड़कर उनकी जगह नई दुकान बेसमेंट खड़ा करने की तैयारी चल रही है। बताते हैं कि यहां पुरानी दुकानों को तोड़ कर बेसमेंट का काम चल रहा था, इसी दौरान पड़ोस की तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई और हादसा हो गया। गिरने वाली बिल्डिंग के मालिक कृष्ण अवतार एक व्यापारी है। वह गैस एजेंसी लेकर परचून की दुकान का थोक और फुटकर व्यापार का काम करते है। बताया जा रहा है कि इनकी इस दुकान में परचून का काफी माल भरा हुआ था। इनके पड़ोस में दीपक गोयल व्यापारी की पुरानी दुकानें तोड़कर बेसमेंट का निर्माण कार्य चल रहा था। दीपक गोयल भी एक परचून व्यापारी है। बारिश की वजह से निर्माण कार्य रुका हुआ था। मगर मंगलवार को दोबारा शुरू किया गया था। इसी बीच बुधवार को कृष्ण अवतार की बिल्डिंग गिर गई। जिसमें कई मजदूर दब गए। घटना के बाद मौके पर एसडीआरएफ, एसपी देहात, एसएसपी समेत अन्य टीमें भी मौके पर पहुंच गई। मगर अभी तक एक मजदूर को बचाया जा सका है। जिसका नाम शकील पुत्र नसीर अहमद निवासी इस्लामनगर माधोपुर माफी का है। बह गंभीर रूप से घायल है पुलिस ने घायल को सीएचसी भेजा है। अभी तक यह भी पूरी जानकारी नहीं हुई है कि बिल्डिंग के मलवे में दबने वालों की कुल संख्या क्या है। हालांकि अभी तक चार मजदूरों के दबे होने की सूचना दी जा रही है। जिसमें एक को बाहर निकाला जा सकता है। तीन अभी मलबे में दबे है। जिसके नाम धर्मेंद्र पुत्र तेजपाल निवासी भिटौरा, जाकिर पुत्र शाकिर निवासी मोहल्ला अंसारी फतेहगंज पश्चिमी, तीसरा मोहल्ला नौगवां का बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। उधर, बिल्डिंग मालिक कृष्ण अवतार की भी हालत नाजुक बताई जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव