चन्दौली- खबर जनपद चन्दौली के डीडीयू नगर से जहा पूर्व मध्य रेलवे के मुगलसराय मंडल में तीन करोड़ 42 लाख की लागत से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन का जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो चुका है। जंक्शन पर यात्री सुविधाओं के लिए नए
बिल्डिंग,अत्याधुनिक बुकिंग काउंटर, पार्क, फव्वारे, एस्केलेटर,लिफ्ट समेत कई अन्य सुविधाएं लगाई जा रही हैं।बहुत जल्द ही अब यह रेलवे स्टेशन अंतरराष्ट्रीय स्तर का दिखने लगेगा। बतादे कि मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन किया गया था ।इसके लिए करोड़ों रुपए खर्च भी हुए और अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने की कवायद 3 करोड़ 42 लाख रुपये से शुरू कर दी गयी है।जिसका बजट रेलवे ने पास भी कर दिया है। कई महीनों से चल रहे जीर्णोद्धार कार्य को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
रंधा सिंह चन्दौली