बरेली। सुन्नी बरेलवी मुसलमानों के मजहबी रहनुमा ताजुश्शरिया मुफ्ती अजहरी मियां के दो रोजा उर्स का आगाज 15 को परचम कुशाई की रस्म के साथ हो गया। उर्स कमेटी ने तैयारी पूरी कर ली है। कमेटी की ओर से उर्स मे बिजली, पानी, सफाई आदि जैसी सहूलियत के लिए मांग उठाई है। 16 को कुल की रस्म अदा की जाएगी। उलेमा का मंच तैयार किया जा रहा है। जिसमें देश विदेश से उलेमा शिरकत करेंगे। उर्स कमेटी के सदस्य शमीम अहमद ने बताया कि पिछले दिनों कलेक्ट्रेट में उर्स को लेकर बैठक हुई थी। जिसमें उर्स मे क्या क्या सहूलियत होनी चाहिए। प्रशासनिक अफसरों को बता दिया था। 15 को परचम कुशाई की रस्म से उर्स का आगाज होगा। दरगाह ताजुश्शरिया के सज्जादानशीन मुफ्ती मोहम्मद असजद मियां की सरपरस्ती और जमात रजा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां की सदारत व जमात रजा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां की देखरेख में उर्स की रस्म अदा की जाएगी। कुल की रस्म 16 को होगी। उर्स को लेकर तैयारियां हो रही है।।
बरेली से कपिल यादव