ताइक्वांडो पुमशे कैम्प का हुआ शुभारंभ

जमनियां(गाजीपुर)- क्षेत्र के एस.एस.देव पब्लिक स्कूल में मंगलवार को “ताईक्वांडो पुमशे कैम्प” का शुभारंभ हुआ ।
उक्त कैम्प में मेजबान मास्टर ताईक्वांडो क्लब के अलावां हँसराजपुर स्थित आर. बी. ताईक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों ने भी प्रतिभाग किया है ।
इस कैम्प में खिलाड़ी पुमशे ट्रेनिंग कोच सत्यम श्रीवास्तव के संरच्छण में प्राप्त करेंगे । 2 बार के ब्लैक बेल्ट डिग्री धारक व थाईलैंड में आयोजित प्रिंशेष कप में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले सत्यम ने बताया कि मुझे यहां गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के निर्देशन में भेजा गया है जहां मैं करीब 85 खिलाड़ियों को ताईक्वांडो के पुमशे इवेंट के ट्रेनिंग दूँगा । इस कैम्प का लाभ इन खिलाड़ियों को आगामी जूनियर और सीनियर स्टेट और नेशनल चैम्पियनशिप में होगा ।
आयोजक व मास्टर क्लब के इन्स्ट्रक्टर विजय कमला साहनी ने बताया कि उक्त कैम्प 5 दिवशीय है जिसमे करीब 20 ब्लैक बेल्ट और 65 कलर बेल्ट खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया । ट्रेनिंग 2 सेशन में होगी । ट्रेनिंग के पश्चात प्रतिभागियों को थियूरिकल जानकारी भी दी जाएगी ।
एस.ऐस देव पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक शुभाष चंद्र कुशवाहा ने बताया कि इस वर्ष हमारे विद्यालय को 6वी जिला स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता के बाद पुमशे कैम्प की मेजबानी मिलना सौभाग्य की बात है , हम ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर ताईक्वांडो खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते रहेंगे ।
गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार सिंह ने फोन पर बताया कि आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में जिले की टीम का प्रदर्शन और बेहतर हो , इसलिए इस कैम्प को आयोजित की जा रही है ।
इसके पूर्व कोच सत्यम श्रीवास्तव का स्वागत खिलाड़ियों ने माल्यार्पण व अंगवस्त्रम प्रदान कर किया । स्वागत करने वालों में रविकांत भारती, गोविंद यादव, अभिषेक कुमार सिंह, अजय कुमार शर्मा, राहुल , आशीष इत्यादि प्रमुख थें ।
– गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *