बरेली। शनिवार को डीएम अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय मे रोज सुबह 10 से 1 बजे के मध्य जनसुनवाई मे आए प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के संबंध मे बैठक की। जिसमे अधिकांश शिकायतों मे यह देखने में आया है कि दूर-दराज की तहसीलों से शिकायतें लेकर शिकायतकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि संबंधित एसडीएम अपने कार्यालय मे बैठकर जनता की शिकायतों को नही सुन रहे हैं। डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को सुधार करने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक करते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण करें, उसमें क्या टिप्पणी लगाई गई है। यह अवश्य दर्शाएं। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक अपने कार्यालय मे बैठकर जनता की शिकायतों को सुने और उसका त्वरित निस्तारण भी करें। साथ ही जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि जो भी शिकायतकर्ता शिकायत लेकर आए। उसकी शिकायत का अंकन रजिस्टर मे दर्जकर ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड अवश्य करे। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरते। बैठक मे जिलाधिकारी ने पाया कि तहसीलों मे शिकायतकर्ताओं की शिकायतों के निस्तारण की संख्या कम है। जिस पर अति शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिए। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार, बीएसए संजय सिंह, एसडीएम सदर प्रमोद कुमार, एसडीएम बहेड़ी रत्निका श्रीवास्तव, एसडीएम आंवला विदुषी सिंह, एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता आदि अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव