बरेली। जनपद की थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान के दौरान दो युवकों को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 2.25 किलो गांजा, नकदी और मोबाइल फोन बरामद किए है। पुलिस के अनुसार रविवार देर रात गश्त के दौरान दो संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर घबरा गए और भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ करने पर युवकों ने कबूल किया कि वे गांजा बेचने का काम करते है। गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम हिकमत अली निवासी शीशगढ़ और ताहिर निवासी भोजीपुरा बताए। हिकमत अली के पास से 1.25 किलो गांजा, एक मोबाइल फोन और 300 रुपए नकद बरामद हुए, जबकि ताहिर के पास से एक किलो गांजा, मोबाइल फोन और 1,200 रुपए नकद बरामद किए हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और बरामद माल को सील कर दिया। आरोपियों ने कबूल किया कि वे राहगीरों को गांजा बेचते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव