तमसा में नहाने गये दो दोस्त हुए लापता

आज़मगढ़- मुबारकपुर थाना के पाही पुल के नीचे घाट पर तमसा नदी में नहाने गए दो दोस्त तेज़ धारा में डूब गए। मुबारकपुर थाना के मुख्य क़स्बा के पुरानी बस्ती निवासी 17 वर्षीय मुहम्मद अरसलान पुत्र नसीम अख्तर व 20 वर्षीय राशिद पुत्र रईस पाही घाट पर नहाने शनिवार को शाम को नहाने गए थे। दोनों दोस्त डूबने लगे इसी दौरान साथ का एक अन्य युवक बेहोश हो गया। बाद में लोगों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर सीओ सदर मो अकमल खान, एसओ मुबारकपुर मंजय सिंह व फोर्स पहुँच गयी। भारी संख्या में भीड़ भी जमा हो गयी। सीओ ने जिला मुख्यालय से पीएसी गोताखोर को बुलाया गया। कई नगर पालिका की तरफ से रौशनी की व्यवस्था की गयी। कई घंटों की मशक्कत बाद भी नदी में दोनों को बरामद नहीं किया जा सका। अभी देर शाम तक प्रयास जारी था।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *