बरेली। जेई समेत अन्य कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन और तबादले की कार्रवाई को गलत बताते हुए राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन की बरेली शाखा ने सोमवार को मुख्य अभियंता परिसर में धरना दिया। इंजीनियरों ने अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि बदायूं जिले के बिल्सी के एसडीओ शोएब अंसारी ने अधिशासी अभियंता को ट्रांसफार्मर में कमी बताकर ठीक कराने को कहा था, लेकिन ट्रांसफार्मरों को ठीक नहीं कराया गया। जबकि एसडीओ ने गर्मी के मौसम में ट्रांसफार्मर में खराबी आने की बात कहकर अधिशासी अभियंता को पत्र भी लिखा था लेकिन अधिकारियों ने 10 अप्रैल को बिल्सी क्षेत्र में 400 और 250 केवीए के ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने के मामले में लापरवाही बरतने की बात कहकर एसडीओ को निलंबित कर दिया। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन की बदायूं शाखा के सचिव इंजीनियर रवि कुमार, जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर रणवीर सिंह का नियम विरुद्ध तरीके से तबादला कर दिया। इंजीनियरों ने मनमानी का आरोप लगाते हुए मुख्य अभियंता प्रथम और अधीक्षण अभियंता बदायूं के खिलाफ नारेबाजी की। धर्मेन्द्र यादव, संजीव प्रभाकर, अमित कुमार सक्सेना, मनोज यादव, निखिल जायसवाल, अवतार सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, कामेश, रमेश कुमार, विनीत वर्मा, सुनील कुमार सिंह, अमर सिंह, साजन कुमार, वीरू सिंह, नीरज पवार, सुशील कुमार मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव