शाहजहांपुर- पुलिस ने एक ही परिवार के 8 लोगों को बंद कमरे से निकाला। एक ही कमरे में भूखे प्यासे बंद थे ।आशंका व्यक्त की जा रही है कि तंत्र मंत्र के चलते सभी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। परिवार के साथ कोई बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया जहां सभी का इलाज चल रहा है।
मामला थाना तिलहर के बहादुरगंज इलाके का है जहां बनारसी नाम के व्यक्ति के मकान में पिछले कुछ दिन से कोई हलचल नहीं हो रही थी। शक होने पर मोहल्ले के लोगों ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मोहल्ले के लोगो ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची ने कमरे का ताले तोड़कर सभी को सुरक्षित निकाला। वही सीओ तिलहर ने बताया कि बहादुरगंज मोहल्ले में बनारसी दास के परिवार रहता है उसके द्वारा सूचना दी गई कि चार-पांच दिन से उनके परिवार घर से नहीं निकला जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर घर में घुसी तो देखा कि घर में परिवार पूजा कर रहा है रेस्क्यू करके पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया परिवार अभी जवाब देने की स्थिति में नहीं है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर