सीतापुर- सीतापुर थाना थान गांव अंतर्गत अपने आपको बाबा बताने वाला इंसान तब शैतानी रूप धारण किया जब परिजनों ने अशरफी पुत्र रामअवतार लोध का दाह संस्कार कर मुखाग्नि देकर घर वापस चले गए थे काफी समय बाद एक गांव का ही उमाशंकर पुत्र बच्चू मौर्य 50 वर्ष निवासी खनुवापुर थाना थान गांव में जलती हुई चिता में से कुछ अंग जला हुआ शरीर से निकालते हुए लोगों ने देखा जिस पर खेत पर जा रहे कुछ ग्रामीणों ने बाबा का पीछा किया तब रमुवापुर के पास बने रपटा पुल पर लोगों ने पकड़ लिया जहां पर लोगों ने देखा कि बाबा ने बोरी में कुछ छुपा लिया तो ग्रामीणों के तलाशी लेने पर उसके पास से अधजले मांस के टुकड़े व पूजन सामग्री मिली तो ग्रामीणों ने डायल 100 नंबर पर सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने नजदीकी थाना को सूचना दी जिस पर बाबा को और उसके पास बरामद सामग्री के साथ लेकर थाने चले गए।
बताते चलें अशर्फी की उम्र 52 वर्ष करीब थी अशर्फी की बीमारी को देखने रोज बाबा उनके घर जाया करता था हालत काफी बिगड़ने पर अशर्फी के परिजनों ने लखीमपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर अशरफी की मृत्यु हो गई घर के लाने के बाद परिजनों ने शाम करीब 5:00 बजे दाह संस्कार में हिंदू रीति रिवाज से मुखाग्नि देकर परिवार के लोग घर वापस चले गए दाह संस्कार में बाबा उमाशंकर भी शामिल था लोगों के साथ बाबा भी वापस चला आया रात करीब 11:00 बजे बाबा चिता के पास पहुंचा और जलती हुई चिता जले हुए कुछ अंग निकालकर अपनी बोरी में रखकर चलने लगा तो खेत जा रहे ग्रामीणों को कुछ शंका हुई तो चिता की तरफ लोग बढ़े तो बाबा वहां से भाग पड़ा लोगों ने काफी दूर तक पीछा करने के बाद पकड़ लिया मांस के टुकड़ों के साथ खुरपा चिमटा व टॉर्च पूजन सामग्री बरामद हुई जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर बाबा को गिरफ्तार कर लिया।
-रामकिशोर अवस्थी, सीतापुर