ढाबों पर खड़े वाहनों से करते थे डीजल चोरी, दो युवक गिरफ्तार, 390 लीटर डीजल बरामद

बरेली। जनपद के थाना हाफिजगंज पुलिस ने हाईवे व ढाबों पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले दो चोरों को पकड़ लिया। दोनों सेंथल तिराहे से राजघाट को जाने वाली सड़क भट्टे के पास से ट्रक से चोरी कर रहे थे, तभी पुलिस ने दबोच लिया। दो साथी मौका पाकर फरार हो गए। चोरों के पास से 390 लीटर डीजल बरामद किया है। इनकी तलाश में पुलिस जुटी है। यह गिरोह कई जिलों में घूमकर डीजल चोरी करता था। थाना प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि क्षेत्र मे हाईवे किनारे ट्रकों से डीजल व अन्य सामान की चोरी के मामले सामने आ रहे थे। सोमवार को प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस टीम के साथ सैंथल से राजघाट जाने वाले रास्ते पर एक कार को रोका। जिसमें बैठ चार युवक कार को छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। कार की तलाशी लेने पर डीजल से भरी केन बरामद हुई। जिनमें 390 लीटर डीजल था। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम राज निवासी नौआ नगला, मोहन स्वरूप निवासी गांव हरहरपुर मटकली थाना हाफिजगंज बताया। आरोपियों के दो साथी फरार हो गए। इनके नाम शिवम और पंकज हैं। फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार ढाबों व होटलों के बाहर ट्रकों को खड़ा करके जब ड्राइवर सो जाते है तो यह लोग अपनी कार उस वाहन के बराबर मे लगा देते है। डीजल टंकी का लॉक तोड़कर यह लोग उस वाहन का डीजल पाइप से खींच लेते हैं। आमतौर पर ट्रक वाले दूसरे प्रदेशों के होते हैं तो वह रिपोर्ट लिखाने भी नही आते। वही आरोपी चोरी के डीजल को ढाबों व अन्य जगह कम दाम में बेच देते है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *