बरेली। ढाबे के गेस्ट हाउस में युवती के साथ रंगरेलियां मनाने पहुंचे सिपाही को लोगों ने देख लिया। उन्होंने मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर ने सिपाही को तलब करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। आपको बता दें कि थाना फरीदपुर में एक ढाबे पर गेस्ट हाउस बना हुआ है। ढाबे का मालिक गेस्ट हाउस के कमरे किराए पर उठाते हैं। ढाबे पर मौजूद लोगों ने बताया कि सोमवार को फरीदपुर थाने में तैनात एक सिपाही युवती को बाइक पर बैठाकर ढाबे के गेस्ट हाउस में पहुंचा। उसने ढाबे के मालिक से गेस्ट हाउस का कमरा लिया। सिपाही युवती के साथ कमरे में पहुंचा। इसी दौरान लोगों ने सिपाही के रंगरेलियां मनाने के मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। सूचना मिलते ही फरीदपुर इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह ने फोन करके सिपाही को तत्काल तलब किया। इंस्पेक्टर का फोन आते ही सिपाही गेस्ट हाउस से दौड़ते हुए थाने पहुंचा। इंस्पेक्टर ने सिपाही को जमकर फटकारा। फरीदपुर इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के मुताबिक गेस्ट हाउस में रंगरेलियां मनाने वाले सिपाही कि कुछ दिन पहले शादी हुई थी। नवविवाहिता पत्नी के जानकारी होने के डर से सिपाही लोगों को मनाने की कोशिश करता रहा।।
बरेली से कपिल यादव