बरेली। ढाई साल पहले बॉर्न बेबी फोल्ड से अपहरण किए गए बच्चे को एएचटीयू व सर्विलांस टीम ने एक महिला और उसके प्रेमी सिपाही के साथ जंक्शन से बरामद कर लिया। आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया जबकि बच्चे को आर्य समाज अनाथालय भेजा गया है। पुलिस के अनुसार 26 मार्च 2021 को सिविल लाइन स्थित बॉर्न बेबी फोल्ड से आरुष का अपहरण कर लिया गया था। इस मामले मे बॉर्न बेबी फोल्ड की प्रियरोज एडमंड ने थाना कोतवाली में आरोपी महिला अनुचंद्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश मे जुटी हुई थी। अनुचंद्रा किला क्षेत्र के खन्नू मोहल्ला की निवासी है। वह बॉर्न बेबी फोल्ड मे बच्चों की देखभाल का काम करती थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अपहरण कांड मे इकबाल सिंह नाम का व्यक्ति भी शामिल है। वह निघासन (लखीमपुर खीरी) का रहने वाला है। काफी खोजबीन के बाद आरोपी महिला और बच्चे का सुराग नही लगा। कुछ समय बाद मामला एएचटीयू (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) को भेज दिया गया था। जांच में सर्विलांस टीम को भी लगाया गया। एएचटीयू थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरिवीर सिंह और सर्विलांस की टीम ने शुक्रवार को बरेली जंक्शन के पास हनुमान मंदिर के पास दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बच्चा बरामद कर लिया। आरोपियों को जेल भेज दिया गया। बच्चे को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे आर्य समाज अनाथालय भेजा गया है।।
बरेली से कपिल यादव