ड्राइबर ने गाड़ी मालिक के पर्स से चोरी किये रुपये

बरेली-फतेहगंज पश्चिमी गाड़ी मालिक ने अपने ही गाड़ी ड्राइवर पर पर्स से भाड़े के रुपये चोरी करने के आरोप थाने में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार सर्वजीत सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी अमृतसर 18 टायरा ट्रक के मालिक है गाड़ी पर एक ड्राइवर हरजीत सिंह और खुद गाड़ी पर चलते है पंजाब से पेपर लेकर बंगाल गोहाटी गये थे वहां पर माल उतारने के बाद की दिन खड़े रहे वहाँ माल नही मिला तो बिहार में पूर्णिया से धान भरकर करनाल बापस जा रहे थे गाड़ी हरजीत चला रहा था और सर्वजीत सो रहा था।गोरखपुर में जब जगा तो गाड़ी में तेल लेने को कहा ड्राइवर ने पैट्रोल पम्प पर गाड़ी तेल लेने को लगा दी सर्वजीत ने गाड़ी में रखा पर्स उठाया और खोलकर देखा तो 5 हजार पांच सौ रुपये निकले 28 हजार पांच सौ रुपये गयाब थे।
भाड़े के टोटल 34 हजार रुपये पर्स में रखे हुये थे रुपये के बारे में उससे पूंछा तो उसने कहा हमे पता नही है कहां है ।चाचा व एक मित्र ड्राइवर को फोन कर 20 हजार रुपये खाते में डलबाये उनसे डीजल डलवा कर फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा के पास शिवा ढावा पहुंचे जहां पर खाना खाते थे इसलिए जानकारी भी थी वहां गाड़ी खड़ी कर ड्राइवर को पकड़ कर थाने लाकर कराया बंद और कानूनी कार्यवाही करने की तहरीर दी है।
– बरेली से सौरभ पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *